एशियन गेम्स में डेलीगेट नियुक्त हुए सुंदरनगर के डा.पदम सिंह गुलेरिया
1 min read


डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
चीन के हांगझोऊ में आयोजित हो रही एशियन गेम्स में सुंदरनगर के डॉ. पदम सिंह गुलेरिया का चयन डेलीगेट के रूप में हुआ है। डॉ. पदम सिंह गुलेरिया वर्तमान में भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा कयाकिंग एवं केनोइंग खेल के लिए उनका डेलिगेट के रूप में चयन किया है। डॉ. पदम सिंह गुलेरिया शुक्रवार सुबह दिल्ली से चीन के हांगझोऊ के लिए रवाना हो गया है। सुंदरनगर से संबंध रखने वाले डॉ. पदम सिंह गुलेरिया के चयन पर भारतीय और हिमाचल कयाकिंग एवं केनोइंग संघ में खुशी की लहर है।
