
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे मंडी जिला के 9 मिल के समीप लैंडस्लाइड होने से बंद हो गया है। रात करीब 2 बजे हाइवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया इस दौरान यहां से गुजर रहे एक ट्रक और जीप मलबे में फंस गए और दोनों गाड़ियों चालको को जान बचा कर मौके से भागना पड़ा। अगर समय रहते दोनों गाड़ी चालक भागने में कामयाब नहीं होते तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वही, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम द्वारा हाइवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 8 बजे तक हाइवे के खुलने की संभावना है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए कहा की हाइवे को खोलने का कार्य शुरू दिया गया है। पहाड़ी से पथर गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है. इस दौरान वाहन चालक सावधानी से सफर करें।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,908
