
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) – करीब 8 घंटों के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बहाल हो गया है। हालांकि इसे अभी एकतरफा ही बहाल किया जा सका है। मंडी से पंडोह के बीच स्थित 9 मील के पास बीती रात करीब 3 बजे पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण यह हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया था। मलबे की चपेट में यहां से गुजर रहा एक ट्रक और जीप भी आ गए थे। दोनों के ड्राइवरों ने भागकर अपनी जान बचा ली। दोनों ही वाहन बूरी तरह से मलबे में फंस गए थे। हाईवे बंद होने के कारण पंडोह और मंडी की तरफ को भारी भरकम लंबा जाम लग गया था जिमसें काफी लोग फंसे हुए थे। पंडोह के पास आर्मी ट्रांजिट कैंप और मंडी शहर के पास विंद्रावणी में सारे ट्रेफिक को रोक दिया गया था। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हाईवे बीती रात 3 बजे से बंद था जिसे आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। पुलिस टीम मौके पर है और उनकी निगरानी में वाहनों को गुजारा जा रहा है।
केएमसी कंपनी और एनएचएआई के खिलाफ लोगों में आक्रोश :

लोगों में अब केएमसी कंपनी और एनएचएआई के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि केएमसी कंपनी और एनएचएआई यहां पर सही ढंग से हाईवे की देखरेख नहीं कर रही है जिसकी वजह से आए दिन उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल हुई बरसात के दौरान जो मलबा गिरा हुआ था उसे साल भर उठाने की कोई जहमत नहीं दिखाई गइ। जब इस बार बरसात का मौसम शुरू हुआ तो उस वक्त उस गिरे हुए मलबे के साथ छेड़छाड़ शुरू की गई। इससे यही जाहिर हो रहा है कि कंपनी प्रबंधन लोगों को जानबूझकर परेशानियों में डालने का काम कर रही है और उनकी जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इन्होंने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से इस ओर कड़ा संज्ञान लेने की मांग उठाई है।

Author: Daily Himachal News
