
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर शहर में 25 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के सहायक अभियंता राजन गौड़ ने दी। उन्होंने बताया कि भोजपुर, चतरोखड़ी और पुराना बाजार में विद्युत लाइनों की मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान ढ़डयाल, गर्ल्स स्कूल, फारेस्ट कॉलोनी, ठाठर, गौ सदन, शीश महल, जवाहर पार्क, पुंघ, ललित चौक, महावीर, चतरोखड़ी, नागरिक अस्पताल, पुलिस स्टेशन, रसमाईं, रोपा, चांदपुर, बीएसएनएल कॉलोनी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,678
