डेली हिमाचल न्यूज़ – सोलन – कुनिहार : हिमाचल प्रदेश में तपतपाती गर्मी के बाद अब बरसात ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ताजा मामले में सोमवार को सोलन जिला में हुई बारिश के कारण कुनिहार नालागढ़ मार्ग के गंभरपुल में पहाड़ी से भारी मात्रा में पानी के साथ मिट्टी आ गई व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी उसकी चपेट में आ गईं है। ग्रामीणों की माने तो पानी व मिट्टी का बहाव इतना ज्यादा था कि जैसे ज्यावला गांव की पहाड़ी में बादल फटा हो। गांव की गलियों से भी पानी आने के कारण क्षेत्र के लोगों में भी हड़कप मचा हुआ है। ग्राम पंचायत बनोह खरड़ हट्टी के प्रधान केडी शर्मा ने कहा कि ज्यावला गांव की पहाड़ी में बादल फटने जैसे हालात देखने को मिल रहे है. गांव के कुछ मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। गांव के साथ-साथ गंभरपुल तक पानी और मलवा पहुंच चुका है और सड़क में खड़े कुछ वाहन भी मलवे की चपेट में आ गए। लेकिन राहत की बात है की अभी तक कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
बता दे की बीते वर्ष भी हिमाचल प्रदेश में बरसात के कारण काफ़ी नुकसान देखने को मिला था जिस कारण कई लोगों के घर तक बह गए तो कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी।