डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
11 केवी अस्पताल तथा समखेतर फीडर में विद्युत की क्षमता बढ़ाने के दृष्टिगत 7 जनवरी को कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पैलेस, हॉस्पिटल, गणपति रोड़, सैण, मोती बाजार, समखेतर, टाउन हाल, बालकरूपी, खत्री सभा व इन क्षेत्रों के साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता नरेश ठाकुर ने देते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 611