नूरपुर (भूषण शर्मा) : आगामी विधानसभा में आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने की इच्छा जताने वाले एक पूर्व सैनिक ने रविवार को नूरपुर के नेताओं पर जम कर जुबानी हमला किया। बदूही निवासी पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह ने सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ विपक्ष के नेताओं पर भी तीखे हमले किए। बलविंदर सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नूरपुर में स्वर्गीय सत महाजन के 7 और रॉकेश पठानिया के तीन कार्यकाल के बावजूद नूरपुर के मामले में पिछड़ गया। दोनों राजनीतिक दल यहां कोई भी नया उद्योग स्थापित नही कर पाये। जो उद्योग थे उन्हें भी बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दोनों दल नूरपुर के युवाओं को धोखा देते रहे है। गत 50 वर्षों से नूरपुर में कोई भी तकनीकी, मेडिकल कालेज नही खुल पाया है। नूरपुर को जिला बनाने की घोषणाओं से आम जनता को हर बार बरगलाया जाता है।
वहीं उन्होंने अपने आक्रमण का रुख नेता रणवीर सिंह निक्के की और करते हुए कहा कि निक्का अक्सर वन मंत्री और पूर्व विधायक पर सवाल उठाते हैं लेकिन वह भी बताएं कि आखिर 12 वर्ष में उनकी संपत्ति कितनी हो गई। बलबिंद्र ने कहा कि निक्का द्वारा खुद खनन किया जा रहा है जिस वजह से नूरपुर के बदुई,खन्नी क्षेत्र में भूजलस्तर काफी नीचे जा चुका है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव अब मुद्दों पर लड़े जाएंगे और इन नेताओं को जनता के सवालों का जवाब देना होगा।