
नूरपुर (भूषण शर्मा)
ज्वाली क्षेत्र के हिमाचल पुलिस से सेवा निवृत सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने अपने पोते का जन्मदिन एक अनोखे तरीके से मना कर लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया है। हरजीत सिंह ने बताया कि उनके पोते लवजोत का दूसरा जन्मदिन है और पोते के जन्मतिथि के उपलक्ष्य पर उन्होंने 400 से अधिक पौधे अपनी भूमि पर लगाए हैं और इसकी संख्या बढ़ाकर एक हजार करने का लक्ष्य रखा है जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा। रोपे गए पौधों में फलदार पौधों के साथ साथ इमारती लकड़ी के पेड़ लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो रहा है और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए धरती पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे ताकि वातावरण शुद्ध हो. लोगों से भी आग्रह है कि वह अपने व अपनों के जन्मदिन, शादी बर्शगांठ, स्मृति आदि सामाजिक कार्यों में पौधा रोपन अवश्य करें ताकि धरती हरि भरी हो।


Author: Daily Himachal News
