नूरपुर (भूषण शर्मा)
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को सुलियाली क्षेत्र की लोहारपुरा पंचायत का दौरा किया। अजय महाजन ने निर्माणाधीन फिन्ना सिंह नहर में अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस नहर का निर्माण लोगों की जमीनों के बीच से किया गया है। बारिश के दौरान सारा पानी लोगों के खेतों और घरों में जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह नहर कई जगह से बाधित है और कई जगह इसकी लीकेज हो रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने पंचायत में लगाई गई डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति की अनदेखी के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नूरपुर के विधायक एवं मंत्री राकेश पठानिया ने इस स्थल के लिए 5 करोड रुपए देने की घोषणा की थी लेकिन यहां के हालात देखकर लगता है कि यहां 5 रूपये तक खर्च नहीं किए गए हो। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की अनदेखी की जा रही है, वह सही नहीं है। उन्होंने मंत्री को सलाह देते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां से इस मूर्ति को शिफ्ट कर किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर स्थापित किया जाए।