
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी -सुंदरनगर
आबकारी एवं कराधान विभाग ने दिल्ली से मनाली आने वाली एक वाल्वो बस अवैध रूप से लाए जा रहे सामान को पकड़ा है। विभाग की टीम ने वीरवार रात सुंदरनगर के हराबाग के समीप लगाए नाके के दौरान से करीब 25 लाख रूपये की कीमत के स्पेयर पार्ट बरामद किए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग सुंदरनगर में सहायक आबकारी आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि विभाग को बड़ेे दिनों से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली से मनाली आने वाली लग्जरी बसों में अवैध तरीके से वाहनों के स्पेयर पार्ट सहित अन्य प्रकार की सामग्री लाई जा रही है। इसके खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने हराबाग में नाका लगाया था। सुनील कुमार ने बताया कि चेेकिंग के दौरान लग्जरी बस से 25 लाख रूपये की कीमत के स्पेयर पार्ट बरामद किए गए हैं। विभाग ने चालान प्रक्रिया के तहत 65000 रूपये जुर्माना वसूला है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
