
डेली हिमाचल न्यूज़ : मनाली – ब्यूरो
मालरोड़ मनाली में नगर परिषद और विभिन्न संगठन मिलकर विशाल ज्योति जलाएंगे। इसके अलावा मनाली में आने वाले पर्यटक भी दीये जला पाएंगे। यह अखंड ज्योति 22 जनवरी तक मालरोड़ में प्रज्वलित रहेगी। यह बात नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि मालरोड़ में विभिन्न संगठनों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टालों में पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत होगा। पर्यटक राम की आस्था में दीया भी जला सकेंगे। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी से 22 तक मालरोड़ राममय रहेगा। इस दौरान संकीर्तन का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम व्यापार मंडल, ऑटो यूनियन, टैक्सी यूनियन, होटलियर एसोसिएशन, जीप यूनियन, लग्जरी बस यूनियन समेत विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर किया जा रहा है। और इसी कड़ी में 22 जनवरी को मनाली मॉल रोड में 11000 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे और लोगों को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।


Author: Daily Himachal News
