
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मंडी जिला के सुंदरनगर शहर में श्रीराम नाम के शक्तिमयी उदघोष का एक बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला। पुराना बस अड्डे के समीप आइडीबीआइ बैंक के पास एक बंदर करंट लगने से करीब 30 फुट नीचे पक्के फर्श पर गिर गया। फर्श पर गिरने के बाद बंदर बेसुध हो गया। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने यह मान लिया कि बंदर को तार से बिजली का जोरदार झटका लगा है और उसके बाद वह नीचे पक्के फर्श पर गिरा है। ऐसे में इसके बचने की संभावना न के बराबर है। बिजली की रफ्तार की ही भांति यह संदेश सुकेत व्यापार मंडल के अधिकारिक समूह में तेजी से फैल गया। संयुक्त व्यापार संगठन के संगठन मंत्री सुरेश कौशल के माध्यम से फीट आफ फायर के प्रबंध निदेशक अमित भाटिया ने इसे पढ़ा और वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए। पशु पालन विभाग के साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया।
सुरेश कौशल, अमित भाटिया और टीम के सदस्यों ने जरा भी देर नहीं करते हुए पशु चिकित्सक के सुझाव पर बेसुध बंदर को एक केले के अंदर दवाई भरकर उसे उसी हालात में खिला दिया। केला मुंंह में जाने के बाद बंदर के शरीर में हुई हरकत को देख लोग भी मुस्कुरा उठे। दवाई के असर के बाद बंदर धीरे-धीरे हिलने लगा। लेकिन करीब आधे घंटे के बाद वहां मौजूद युवाओं की टोली और अन्य लोगों ने उंची आवाज में जैसे ही जयश्रीराम का उदघोष किया तो मानों बंदर के अंदर अचानक एक नए रक्त का संचार हो गया। वहां समीप में रखे अन्य केलों को भी अपने मुंह में समेटने के बाद बंदर वहां सभी को आभार व्यक्त करने की नजरों से निहारता हुआ निकल गया। इसके पश्चात सभी लोगों ने तालियां बजाकर इस पल की खुशी मनाई। फीट आफ फायर के प्रबंध निदेशक अमित भाटिया ने बताया कि सुकेत व्यापार मंडल पुण्य के हर कार्य में अपनी गरीमामयी उपस्थिति दर्ज करवाता आया है। संगठन मंत्री सुरेश कौशल के माध्यम से उनकी टीम को भी इस पुण्य के कार्य में हाजरी लगाने का अवसर मिल सका है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 765
