
मंडी/सुंदरनगर, 18 अगस्त (DHN24×7 NEWS) : राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर लगाए नाकों के दौरा कर चोरी व अवैध शराब के मामलों में 3 लाख 16 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला मंडी उपायुक्त मनोज डोगरा ने बताया विभाग ने कर चोरी व अवैध शराब को लेकर एक अभियान चला रखा है। विभाग की टीम दिन और रात लगातार नाके लगाकर कर चोरी व अवैध शराब के मामलों पर नजर रख रही है। इसी कड़ी में जब कर एवं आबकारी विभाग जिला मंडी की सहायक उपायुक्त शैलजा शर्मा, एएसटीईओ कुलदीप शर्मा, सहायक प्रकाश चंद व चालक जसवंत की टीम ने नेशनल हाइवे पर सुंदरनगर व मंडी के आसपास नाके लगाए तो सुंदरनगर से सरकाघाट जा रही प्लाई जिसका कोई भी ई वे बिल नहीं था से 50 हजार रूपए जुर्माना वसूला। इसी तरह से चांदी का व्यापार कर रहे एक व्यक्ति से भी बिना ई वे बिल माल ले जाने पर 66 हजार रुपए जुर्माने की वसूली की। इसी तरह से मंडी के नजदीक दो चाय ढाबों में जब दबिश दी गई तो उसमें 42 बल्क लीटर के लगभग अवैध शराब मिली। इनसे भी जुर्माने की वसूली की गई व चालान भी किया गया।
मनोज डोगरा ने बताया कि अवैध शराब व कर चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि यदि वह 50 हजार रुपए से अधिक का माल ला या ले जा रहे हैं तो इसका ई वे बिल साथ रखें। कर चोरी न करें व एक नंबर में टैक्स अदा करके काम करें ताकि सरकार को राजस्व का चूना न लगे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
