मंडी/सराज,28 अगस्त: उपमंडल थुनाग के तहत पुलिस थाना जंजैहली में आरोपी द्वारा जेसीबी मशीन की बकट से जानबूझकर अनदेखी कर टक्कर मार कर गंभीर चोटें पहुंचाने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 337 और 338 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल के पुलिस थाना जंजैहली के तहत शिकायतकर्ता ललित कुमार पुत्र दयाराम गांव सराहु डाकघर चियूणी तहसील थुनाग ने एफआईआर दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अनुसार जब वह अपने ससुराल से अपने परिवार सहित घर वापिस जा रहा था तो चाकूधार के करीब दो जेसीबी मशीन सड़क को ठीक करने के लिए लगी हुई थी। इसी दौरान शिकायतकर्ता के आगे एक व्यक्ति ने सड़क को पार कर दिया और उसके पीछे शिकायतकर्ता और उसका परिवार था। इसी दौरान शिकायतकर्ता ने जेसीबी ऑपरेटर भीम सिंह को मशीन रोकने का इशारा किया। लेकिन जेसीबी ऑपरेटर भीम सिंह ने जानबूझकर अनदेखी कर जेसीबी के पिछले बकट से शिकायतकर्ता और उसकी गोद में उठाई गई उसकी बेटी को टक्कर मारी। इस कारण कार्यकर्ता और उसकी बेटी सड़क से नीचे करीब 200 फुट गहरे नाले में जा गिरे जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। इसके उपरांत दोनों घायलों को सिविल अस्पताल जंजैहली इलाज के लिए ले जाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने रविवार को कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 337 और 338 के तहत एफ आई आर दर्ज कर आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है उन्होंने कहा कि मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।