मंडी/सराज,28 अगस्त: उपमंडल थुनाग के तहत एक साथ दो नाबालिग लापता होने से हड़कंप मच गया है। मामले में नाबालिगा को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने का शक उसके पिता ने जताया है। वहीं नाबालिगा अपने साथ नाबालिग चचेरे भाई को भी ले गई है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 और 366 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पिता ने एफआईआर दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता अनुसार वह अपने निजी कार्य के लिए थुनाग गया हुआ था और उसकी पत्नी भेड़े चराने जंगल गई हुई थी। जब वह दोनों शाम 4 बजे घर लौटे तो उसकी नाबालिग बेटी घर पर मौजूद नहीं थी। इसके उपरांत शिकायतकर्ता ने अपनी भाभी को उनकी बेटी के बारे में पूछा। इस पर उसकी भाभी ने बताया कि उनकी बेटी और उसका नाबालिग बेटा दोनों नाले की तरफ गए हुए थे। शिकायतकर्ता के अनुसार काफी देर तक दोनों का इंतजार करने पर भी वह दोनों वापस नहीं लौटे। शिकायतकर्ता अनुसार उनकी नाबालिग बेटी घर पर पड़े अन्य कपड़ों के साथ ले गई है। शिकायतकर्ता अनुसार उसकी बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने का शक है। इसके साथ उसके भाई के नाबालिग बेटे को भी साथ ले गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने रविवार को कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना जंजैहली में आईपीसी की धारा 363 और 366 के तहत एफ आई आर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उन्होंने कहा कि दोनों नाबालिगों को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही है।