
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
राजधानी शिमला के स्कैंडल प्वाइंट के साथ पोस्टल एंड टेलीकम्युनिकेशन कॉलोनी में बने सरकारी आवास में शनिवार सुबह के वक्त अचानक लग गई जिसमें 6 कमरे बुरी तरह से जल गए और कमरों में रखा सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और पूरे भवन को जलने से बचा लिया। प्रभावित महिला ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने सरकारी आवास में मौजूद नही थीं वह अपने मायके गई हुई थी। पड़ोसियों ने आग लगने की जानकारी दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचीं। कमरे में रखा सामान जल कर राख हो गया है किसी का जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
वहीं, मौके पर पहुंचे शिमला शहरी के तहसीलदार एचएल घेजटा ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया है और प्रभावित परिवार को राहत राशि दे दी गईं है। घटना में सरकारी आवास के 6 कमरे जल गए हैं और कमरों में रखा लाखों का सामान भी जल गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है किसी का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 535
