Search
Close this search box.

MANDI NEWS – विदेश में नौकरी के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – सुंदरनगर के आरनकोठी निवासी व्यक्ति व कुछ अन्य युवकों से विदेश में नौकरी पर भेजने के नाम पर दिल्ली की एक निजी कंपनी द्वारा 20 लाख 45 हजार की धोखाधड़ी करने को लेकर पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत दर्ज करवाई गई है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में रूपलाल पुत्र बंसी राम गांव आरनकोठी डाकघर चुरढ़ तहसील सुंदरनगर ने बताया है कि उसे और कुछ अन्य लोगों को कुछ माह पहले विदेश में रोजगार को भेजने वाली एबी इंटरनेशनल कंपनी दिल्ली के कार्यालय का पता चला तथा वहां गये। जहां उनकी बात इंदिरा मणि पत्नी रणधीर से हुई जो उस कार्यालय की मालकिन है। महिला ने बोला कि उनके पास कजाकिस्तान का काम है, जिस पर उन्होंने अपने पासपोर्ट महिला को दे दिए। जिसके कुछ दिनों के बाद महिला ने फोन करके बोला कि आपका वीजा आ गया है और अकाउंट में पैसे डाल दे और उन्होंने इन्द्रा मणि व स्नेहलता के खाता में 12 लाख 50 हजार रुपये डाले और कंपनी के एबी इंटरनेशनल के कोटक महिंद्रा के खाते में 7 लाख 95 हजार रुपये डाले। लेकिन न तो महिला ने उनका वीजा लगाया और न ही उनके पैसे लौटाये। पैसे लेने के बाद कंपनी और मालकिन महिला ने पहले तो कुछ दिनों तक कहा कि आपके पैसे दे देंगी, बाद में अपना फोन बंद कर दिया। वह सभी लोग आज दिन तक इन्द्रा मणि का फोन का इंतजार कर रहे है। लेकिन उससे अब कोई भी संपर्क नहीं हो रहा है। रुपलाल का कहना है कि उनके साथ विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख 45 हजार रुपयों की धोखाधड़ी हुई है।

डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुंदरनगर के आरनकोठी क्षेत्र के व्यक्ति व अन्य लोगों के साथ विदेश में नौकरी देने नाम पर दिल्ली की एक कंपनी पर 20 लाख 45 हजार रुपयों की धोखाधड़ी को लेकर शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!