
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के सुंदरनगर शहर के भोजपुर निवासी अनुपम चौहान का यूरोप के बेल्जियम की शीर्ष युनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री के लिए चयन हुआ है। वे वेल्जियम की इरास्मस मुंडस अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति के माध्यम से मास्टर्स की डिग्री के लिए नामांकित हुए हैं। अनुपम पहले वर्ष के लिए वैल्जियम के विश्वविद्यालय केयू ल्यूवेन में नैनो साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी विषय में अध्ययन करेंगे। यूरोपियन यूनिवर्सिटी में उनका चयन छात्रवृति अर्जित करके हुआ है। जो कि क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। अनुपम ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सुंदरनगर के सैंट मेरी स्कूल से की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के सैंट स्टीफंस कालेज से उन्होंने भौतिक विज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। अनुपम के पिता मान सिंह चौहान कोटखाई शिमला में कृषि विभाग में ए.डी.ओ. के पद पर कार्यरत हैं। जबकि माता अंजना चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौड़ाकोठी में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु जनों को दिया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
