
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश घोर वित्तीय संकट से गुजर रहा है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को सैलरी और सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल रही है। मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश सरकार को कर्मचारियों को सैलरी और सेवानिवृत कर्मचारीयों को पेंशन देने के लिए हर महीने 2000 करोड़ रुपये की जरूरत होती है. इसमें से 1200 करोड़ रुपये सैलरी जबकि 800 करोड़ रुपये पेंशन पर खर्च हो जाते हैं जबकि हिमाचल की ट्रेजरी की हालत ऐसी है कि इसमें 750 करोड़ रुपये का ओवरड्राफ्ट ही किया जा सकता है। वही, 2 सितंबर बीत जाने के बावजूद भी प्रदेश के कर्मचारियों को सैलरी और सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल पाई है जिस कारण सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। वही, अब देखना होगा कर्मचारियों को कब तक सैलरी और सेवानिवृत कर्मचारियों को कब पेंशन मिलती है।

Author: Daily Himachal News
