डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : सुंदरनगर शहर के महामाया मंदिर के समीप स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मूक-बधिर संस्थान में तैनात महिला स्टाफ पर अनूसूचित जाति से संबंधित एक विशेष बच्ची के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस थाना सुंदरनगर ने आरोपी महिला स्टाफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने एफआईआर दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के शिशामाटी क्षेत्र के शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी मूक-बधिर बेटी बीते 12-13 वर्षों से इस संस्थान के छात्रावास में पढ़ रही है। वर्तमान में पीड़ित बच्ची कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। शिकायतकर्ता पिता अनुसार बीते 18 अगस्त को वह अपनी बेटी को छात्रावास से घर कुल्लू लेकर आए। इस दौरान बच्ची ने अपनी दादी को बताया कि बीते 7 से 10 अगस्त के मध्य छात्रावास की महिला स्टाफ ने उसे बालों से पकड़ कर जोर-जोर से घुमाया और सिर पर हाथों से मारपीट की। इसके अलावा आरोपी महिला ने पीड़ित बच्ची को इस घटना को लेकर छात्रावास के किसी भी व्यक्ति और घर पर बताने पर छात्रावास से बाहर निकालने की धमकी दी। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका परिवार अनूसूचित जाति से संबंध रखता है और उनकी बच्ची की जाति को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर जिला कुल्लू पुलिस में जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस थाना सुंदरनगर ने एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि जिला कुल्लू पुलिस से ऑनलाइन माध्यम से जीरो एफआईआर प्राप्त होने पर पुलिस थाना सुंदरनगर में एफआईआर दर्ज किया गया है। पीड़ित बच्ची अभी अपने घर कुल्लू में मौजूद है।भारत भूषण ने कहा कि पुलिस द्वारा छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। मामले में पुलिस की आगामी जांच जारी है।