
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय देव महाकुंभ रुपी राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के लिए देवी देवताओं का सुंदरनगर पहुंचने का क्रम जारी है शुक्रवार को सर्व प्रथम मूल माहूनाग जी बखारी कोठी करसोग राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला में शामिल होने के लिए सुंदरनगर की सीमा चांबी पहुंचे। यहां पहुंचने पर उपमंडल अधिकारी, तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, तहसीलदार निहरी केशव शर्मा तथा सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक सोनी ने देवता का स्वागत तथा मेला में शिरकत करने का निमंत्रण दिया। वही, मूल माहूनाग जी के प्रधान संतराम चौहान ने देव चादर पहनाकर गणमान्यो का अभिन्दन किया। बता दे की मेला का आगाज भव्य जलेब के साथ शनिवार को होगा जिसमे सभी देवी – देवता शामिल होंगे।
इसके साथ बड़ा देव कमरुनाग रोहाण्डा, देव महासु बखरास, देव बडेयोगी जी महाराज मडयुनी, देव माहुनाग स्याजी, देव बाला टिक्का मझरोट, देवी शितला चांबी, सहित चांबी थडडे में विराजमान देवी देवताओं का स्वागत किया गया।

वहीं इस अवसर पर सुकेत सर्व देवता कमेटी की से जयराम सचिव, युधिष्ठिर, रुपलाल, रोशन, श्याम लाल, सदस्य मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
