डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – शिमला
हेलियोस कोचिंग द्वारा “शिखर 2023” स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन शिमला, धर्मशाला, सुंदरनगर तथा ऊना में किया गया, इस परीक्षा में प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को 100 प्रतिशत फीस में छूट दी जाएगी। दुसरा स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को 80 प्रतिशत, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को 60 प्रतिशत तथा चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही टेस्ट देने वाले हर एक अभ्यार्थी को फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी,
परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने अपनी पढाई के दौरान आने वाली समस्याओं को भी हेलियोस के अध्यापकों के साथ सांझा किया. हेलियोस कोचिंग संस्थान 2015 से प्रदेश के शिमला, सुंदरनगर, ऊना और धर्मशाला में अपनी सेवाएं दे है। हेलियोस संस्थान ने पिछले 9 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में अपने उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। अभी तक संस्थान के लगभग 500 के करीब विद्यार्थी बिभिन्न सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। हेलियोस प्रबंधन ने कहा की इस परीक्षा का उद्देश्य राज्य के अभ्यर्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करना है ताकि अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े। प्रबंधन ने यह भी कहा की हेलियोस भविष्य में भी ऐसी परीक्षाओं का आयोजन करता रहेगा ।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 431