डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर : संजीव कुमार
सायर उत्सव पर शुरू होने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया। मेले का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश राज्य सरकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल ने किया। इस मौके पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से शोभायात्रा निकली गई जो मेला ग्राउंड पहुंची। तत्पश्चात पुरानी परंपरा को निभाते हुए बैल पूजन के साथ खूंटी गाडकर मेले का आगाज किया गया। मुख्यतिथि ने मेले में पहुंचे स्थानीय देवी देवताओं की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया।
लाल सिंह कौशल ने कहा कि मेले प्रदेश की संस्कृति का अनमोल धरोहर है। भूमि हिमाचल में आयोजित होने वाले उत्सव की अपनी अलग पहचान है। खयोड़ मेला नलवाड़ किसानों की पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है । इसके आयोजन से किसानों की खुश हाली व अर्थ की संपन्नता जग जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि गोहर उपमंडल में खयोड़ नलवाड़ मेला पहले पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए जाना जाता था। जिसमें लाखों रुपए के पशुधन का क्रय विक्रय होता था। परन्तु अब आधुनिकता के नए दौर पर मशीनीकरण के कारण क्रांतिकारी परिवर्तन हुए जिस कारण अब पशु मेले का स्तर कर काफी हद तक गिर चुका है इसलिए अभी यह मेला व्यापारिक गतिविधियों तक ही सीमित रह गया है।
मेले के शुभारंभ में बासा पंचायत के वार्ड सदस्य के द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य का स्वागत किया गया व हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए जान माल के नुकसान पर उनकी आत्मिक शांति के लिए मौन भी रखा गया। मेले में विभाग की ओर से एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर विभाग से प्रदर्शनियों भी लगाई गई है जिसका मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष व तहसीलदार मित्र देव मोहतल, विकासखंड अधिकारी गोपीचंद पाठक, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता चमन लाल ठाकुर, एसडीओ आईपीएस नूर अहमद व पंचायती राज के सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 478