डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिवस पूरे देश में विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांगू में भी पीएम मोदी का 73वां जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने पीएम मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ईश्वर से पीएम मोदी की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की ताकि पीएम भविष्य में भी देश की सेवा करते रहें।
उन्होंने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने दुनियाभर में नाम रोशन किया है। देश में कई अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। पीएम मोदी ने देश के शिल्पकार,कारीगर से लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर देश के अग्रणी श्रेणियों में स्थान दिया है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने जन्मदिवस पर 13000 करोड़ की विश्व कर्मा योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें शिल्पकार व कारीगरों को 3 लाख रुपए तक का लोन सिर्फ 5 फीसदी ब्याज पर ले सकेंगे। इस योजना का लाभ दर्जी, धोबी, सुनार, नाई, लौहार, कुम्हार, मोची व मिस्त्री का कार्य करने वाले कारीगर व शिल्पकार उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के करोड़ों लोगों के लिए जनधन योजना, आयुष्मान योजना ,उज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी योजनाएं लाई हैं जिसका लाभ आज देश के करोड़ों लोगों को मिल रहा है।
राकेश जंवाल ने कहा कि देश के पीएम मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में 18,19 व 20 सितंबर को देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन रक्तदान शिविरों के माध्यम से लाखों यूनिट रक्त एकत्र कर जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जाएगी। उन्होंने लोगों से इन रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील भी की।
राकेश जम्वाल ने इस मौके पर मौजूदा कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की जयराम ठाकुर की सरकार ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कई सरकारी कार्यालय खोले थे लेकिन वर्तमान की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार उन्हें बन्द करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने सुंदरनगर के अनेको संस्थानो के साथ – साथ कांगू में जल शक्ति सब डिवीजन खोला गया था जिसे मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया है। जो कि एक निंदनीय कार्य है। व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार का सत्ता में आते ही एक ही एजेंडा रहा है कि पूर्व जयराम ठाकुर की सरकार ने जनता की हितों के लिए जो भी निर्णय लिए थे उन्हें डिनोटिफाइ किया जाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सुक्खू सरकार खुद तो कुछ कर नहीं रही है लेकिन जो दूसरों ने किया है उस पर भी पानी फेर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बदले की भावना से काम न करे अन्यथा इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। इसलिए जनता के हित के लिए जो भी कार्य व निर्णय पूर्व की सरकार ने लिए हैं उन कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाए।