
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताज़ा मामले में मंगलवार रात मंडी से मनाली जा रही आल्टो कार कुल्लू से कुछ आगे बबेली में अनियंत्रित होकर उफनती ब्यास नदी में गिर गई। जिसमें उसमें सवार दो लोग बह गए। वहीं चालक ने तैर कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है, उसे उपचार के लिए जोनल अस्पताल कुल्लू में भर्ती किया गया है। वही दूसरी ओर कार के नदी में गिरने से बहे दो में से एक व्यक्ति का शव सुबह भुंतर के समीप ब्यास नदी से बरामद हो गया। मृतक की शिनाख्त जोगिंद्रनगर के भड्डयार मकरिड़ी निवासी अमन के रूप में हुई है। वही पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है. लेकिन अभी नदी में बहे दूसरे लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
