HIMACHAL : केंद्र से प्रदेश तक कांग्रेस बनी मां-बेटे की पार्टी – सीएम जयराम ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/पंडोह (विशाल वर्मा) कांग्रेस पार्टी में केंद्र से लेकर हिमाचल प्रदेश तक मां और बेटे का ही राज है जिससे की पार्टी में भारी उथल-पुथल मची हुई है। जिसके चलते पूरी पार्टी में बड़े नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़ एक परिवार की पार्टी को अलविदा कहना शुरू कर दिया है। यह तीखा जुबानी हमला हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अपने मंडी प्रवास के दौरान वीरवार को पंडोह में आयोजित एक कार्यक्रम में बोला। वे द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हटौण में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमलावार हुए और पूरी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि द्रंग से कांग्रेस के एक बड़े नेता को कांग्रेस द्वारा इस प्रकार से दरकिनार कर देना इस बात का गवाह है कि पार्टी की मौजूदा स्थिति क्या है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मात्र एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है जिसका खमियाजा उसे पूरे देश में भूगतने को मिल रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कि पार्टी केंद्र से हिमाचल प्रदेश तक मां-बेटे की पार्टी बन कर रह गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है लेकिन उनके पुत्र ही उनके नाम पर सारे निर्णय ले रहे हैं।

वहीं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना घर मानते हैं और वे प्रदेश की हर संभव सहायता करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में प्रधानमंत्री पांच वर्ष में एक बार भी हिमाचल नहीं पहंुच पाए लेकिन मोदी पहले ऐसे पीएम है जो शिमला के माल रोड़ पर पैदल चले। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मोदी दो दिनों के लिए धर्मशाला, चंबा, बिलासपुर भी आने वाले हैं। इसके साथ ही विधानसभा चुनावों के दौरान भी मोदी हिमाचल प्रदेश में रैलियां करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों के केंद्र पंडोह में डिग्री कालेज खोलने व पुलिस चौकी पंडोह के स्थान पर थाना खोलने की घोषणा भी की। इससे पूर्व सीएम ने द्रग विधानसभा क्षेत्र में सयोल और ज्वालापुर में करोड़ों रूपए के उद्धाटन कर विकास कार्याें को जनता को समर्पित किया।
इस दौरान द्रग विधायक जवाहर ठाकुर, लोकसभा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, अजय राणा, डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!