
सुंदरनगर। सुंदरनगर में आयोजित विधायक क्रिकेट महाकुंभ में शनिवार को फाइनल मुकाबला पश्चिम कालोनी वार्ड और अंबेडकर नगर वार्ड में होगा। वीरवार को प्रतियोगिता के दौरान एमएलएसएम कॉलेज के खेल मैदान में पहला सेमीफाइनल जीपी पौड़ा कोठी और पश्चिम कॉलोनी वार्ड में खेला गया। जीपी पौड़ा कोठी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बनाए। इसमें तुलाराम ने 47, बिंदर पाल ने 35, देशराज ने 28 और नरेंद्र ने 7 रन का योगदान किया। पश्चिम कॉलोनी के गेंदबाज अरुण ने 2, कुनाल व गौरव ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पश्चिम कॉलोनी की टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बना 6 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पश्चिम कॉलोनी की ओर से धीरज ने 9, हिमांशु ने शानदार 51 रन, कुनाल ने 39, रिषभ व प्रणव ने 9-9 और गौरव ने 8 रन बनाए। जीपी पौड़़ा कोठी के गेंदबाज सरवण ने 2, नेत्र व सर्वजीत ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच जीपी सलापड़ और अंबेडकरनगर वार्ड के मध्य खेला गया। जिसमें ने जीत हासिल कर फाइनल में अपना स्थान तय किया। जीपी सलापड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाए। इसमें अरुण ने 36, राजीव ने 16, नवनीत ने 8, विंकल ने 25 और मुकेश ने 15 रन बनाए। अंबेडकरनगर के गेंदबाज अनिल व शकील ने मैच में 2-2 विकेट, अनुपम व चेतन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने उतरी अंबेडकरनगर की टीम ने 14.4 ओवर में 3 विकेट पर 143 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। इसमें राहुल ने 10, निशांत सैनी ने 2, सूरज डोगरा ने शानदार 63 और चेतन कुमार ने 39 रन बनाए। डीपी सलापड़ के गेंदबाज मुनीश कुमार, अरुण व राजीव ने 1-1 विकेट लिए। इधर, सेमीफाइनल मैच के शुभारंभ पर परिवहन निगम के निदेशक ओम प्रकाश नायक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि समाजसेवी धर्मपाल अवस्थी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजन समिति के सचिव अनिल गुलेरिया ने बताया प्रतियोगिता का फाइनल मैच पश्चिम कॉलोनी वार्ड और अंबेडकरनगर वार्ड में शनिवार को खेला जाएगा।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 558
