
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्थापित टोल टेक्स बेरियर पर तैनात कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही लोगों की जेब पर डाला डाल रही है। लोगों के वाहन उनके घरों पर खड़े है और उनके फोन पर टोल कटने का मैसेज आ रहा है। वाहन मालिकों के मुताबिक उनकी शिकायत को सुनने वाला कोई नहीं है। टोल प्लाजा के कर्मचारी जब फंसने लगते हैं तो गलत ढंग से लिए गए टोल टैक्स को वापस कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। लगातार हो रही लापरवाही से लोगों में काफी आक्रोश है। ऐसे ही एक मामला जिला मंडी के सुंदरनगर के गुरबचन सिंह के साथ भी पेश आया है। गुरबचन की गाड़ी उनके घर सुंदरनगर में पार्किंग में खड़े होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार गड़ामोड़ बेरियर पर 150 रूपये टोल टैक्स काट दिया गया। गुरबचन सिंह ने कहा कि देर शाम करीब 7:50 पर उनके फोन पर टोल टैक्स का 150 रूपये काटे जाने का मेसेज आया। जबकि वह खुद और उनकी गाड़ी घर पर पार्किंग में खड़ी थी। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों की ऐसी शिकायतें मिल रही है लेकिन छोटा-मोटा पैसा होने के कारण लोग सामने नहीं आ रहे। उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है कि इस प्रकार के मामलों पर कड़ा संज्ञान लिया जाए जिससे टोल प्लाजा पर कार्य करने वाले कंपनी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकें।

Author: Daily Himachal News

About The Author
