डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पुष्पराज
मंडी जिला में चालकों के लापरवाही से सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले की बात की जाए तो मंडी शहर के आईटीआई चौक के पास मिल्क फेड के ट्रक को ओवरटेक करते हुए स्कूटी सवार ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के नीचे आने से युवक की एक टांग चकनाचूर हो गई है। हादसे के बाद घायल व्यक्ति को जोनल अस्पताल मंडी भर्ती कराया गया, जहां से इसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सदर थाना की टीम में घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। हादसा आज सुबह 9:00 बजे के करीब पेश आया है।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर शहर के आईटीआई चौक के पास बस स्टैंड से 50 मीटर पीछे स्कूटी सवार एक व्यक्ति का ट्रक को ओवरटेक करता हुआ ट्रक के पिछला टायर से टकरा गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, स्कूटी सवार जल्दबाजी में ट्रक को ओवरटेक करते हुए नजर आ रहा है। ओवरटेक करते हुए जैसे ही स्कूटी सवार ट्रक से टकराता है उसकी एक टांग टायर के नीचे आ जाती है। हादसे के तुरंत बाद घायल को जोनल अस्पताल मंडी पहुँचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी घायल व्यक्ति को बेहतर उपचार न मिलने पर पीजीआई रेफर किया गया है। डॉक्टरों की माने तो ट्रक के नीचे आने से युवक की टांग चकनाचूर हो गयी है, जिसे अब काटना पड़ सकता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। घायल की पहचान सतपाल (57) पुत्र इंद्र सिंह गॉव बॉलनु बाग, पोस्टआफिस गुटकर, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है।