
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पधर
सीआरपीएफ में बतौर हैड कांस्टेबल तैनात शौकत अली को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शौकत कली पधर उपमंडल के तहत आने वाले गवाली गांव का रहने वाला था और सीआरपीएफ में वर्ष 2002 से कार्यरत था। इन दिनों शौकत की डयूटी मणीपुर के इम्फाल में थी। बताया जा रहा है कि बीती 4 जनवरी को डयूटी के दौरान शौकत अली को ब्रेन हेमरेज हुआ था। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार जारी था लेकिन बीती 21 जनवरी को शौकत की मृत्यु हो गई। आज सेना के जवान शौकत के पार्थिव शरीर को लेकर उसके पैतृक गांव पहुंचे जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ कड़ियार के कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शौकत अली अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गया है। प्रशासन की तरफ से जवान को श्रंद्धांजलि देने के लिए एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्र के करीब दो दर्जन पूर्व सैनिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करके अंतिम विदाई दी। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की ओर से उनके पोते समाजसेवी डॉक्टर कुलकीर्ति सिंह ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जोगिंदर सिंह गुलेरिया, पंचायत प्रधान सुनील डोगरा, उप प्रधान जीवन सिंह, द्रंग कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य लेखराम ठाकुर, एक्स सर्विस मैन लीग पधर इकाई के अध्यक्ष कैप्टन हेम सिंह, सचिव कमांडो जितेंद्र कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author: Daily Himachal News
About The Author
