
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में क्षत्रिय संघ सुंदरनगर के सौजन्य से नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थित ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में बसेड़ू राजपूत युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। श्याम चौहान, जितेंद्र व राजेन्द्र पाल ने बताया क्षत्रिय संघ सुंदरनगर और बल्ह इकाई समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इस बार अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में अंतरराष्ट्रीय पहलवान जितेंद्र चौहान, रवि, क्रांति कृष्ण, प्रशांत मंडयाल, सरदार सुरेंद्र, विकास, ज्योति प्रकाश, सुरेश कुमार, अतुल चौहान, सुरेंद्र सिंह, जय सूर्यवंशी, सुनील,अजय, सुनील चौहान, पुनीत राजपूत, अजय चौहान, जितेंद्र, दीवान चंद्र, संजय चंदेल, सुनील, लीलाधर ठाकुर, अंजू समकल, पदम देव व देवेन्द्र सहित अनेक युवा शामिल रहें। शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को कृष्ण चंद्र महादेविया, श्याम चौहान, अतुल व अनिल ने दूध व फल भेंट किए। इस अवसर पर बॉक्सर अविनाश चंदेल ने युवाओं को नशे से दूर रह स्वस्थ जीवन जीने को प्रेरित किया।


Author: Daily Himachal News
About The Author
