डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के नेहरा गांव में सोमवार रात हुई आगजनी में 17 कमरों का तीन मंजिला स्लेटपोश मकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया है। आगजनी की इस घटना में घर का सारा सामान भी जल गया है और करीब 65 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने मौका पर पहुंच कर प्रभावित दो परिवारों को 20-20 हजार रुपये फौरी सहायता के साथ-साथ तिरपाल व कंबल दिए है। आगजनी का कारण शॉट सर्किट होना जताया जा रहा है। ग्राम पंचायत निहरी की प्रधान हुकमा देवी के बताया की देर रात नेहरा गांव के भाग सिंह और कला देवी के तीन मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लग गई। जब यह घटना हुई परिवार के सदस्य घर में ही सोये हुए थे। जैसी ही उन्हें आगजनी का पता चला वह घर से बाहर की ओर भागे। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी मदद को पहुंचे, लेकिन आग बढ़ती ही गई और देखते ही देखते सब कुछ जल कर राख हो गया। यह घर से से काफी दूरी पर था, जिसके कारण फायर ब्रिगेड भी मौका पर नहीं पहुंच पाई। आगजनी से प्रभावित हुए कला देवी पत्नी तुला राम और भाग चंद पुत्र तवारु ने बताया इस घटना में उनका सब कुछ जलकर राख हो गया है और दोनों परिवारों के 9 सदस्य बेघर हो गए है। उन्होंने बताया आगजनी में करीब 65 लाख की संपत्ति जल गई है। गनीमत रही की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
एसडीएम गिरीश समरा ने बताया नायब तहसीलदार ने मौका पर पहुंच कर प्रभावित दोनों परिवारों को प्रशासन की ओर से 20-20 हजार के साथ तिरपाल व कंबल सहायता के तौर पर दिए है।