डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में थार गाड़ी की मॉडिफिकेशन कराने पर गाड़ी का 1 लाख का चालान दारोगा जी द्वारा किया गया है। जिसके बाद पूरे हिमाचल में यह चालान सुर्खियों में आ गया है। गाड़ी मालिका का आरोप है कि व्यक्तिगत रंजिश के चलते थाना प्रभारी द्वारा उनका इनता ज्यादा चालान काटा गया है। यहां तक कि इस रंजिश के चलते थाना प्रभारी द्वारा उसके रिश्तेदारों व दोस्तों को भी तंग किया जा रहा है और पकड पकड़ कर उनके भी चालान किए जा रहे है। इन सब आरोपों के साथ गाड़ी मालिक चंद्र मणि एसपी मंडी के दरबार पहुंचे और एसपी मंडी साक्षी वर्मा को अपनी आप बीती सुनाई। थार गाड़ी का यह चालान बीते साल 5 दिंसबर को जिला के धनोटू थाना के थाना प्रभारी द्वारा किया गया है। जिसमें वायु प्रदूषण व गाड़ी दस्तावेज के 5500 रूपये अलग से चालान के काटे गए हैं। कुल मिलाकर इस थार गाड़ी का 1 लाख 5500 रूपये का चालान किया गया है।
गाड़ी मालिक चंद्र मणी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस दिन उनकी गाड़ी का चालान किया गया है, उस दिन थाना प्रभारी 2 घटें तक उनके घर के बाहर सड़क पर खड़े रहे। अपनी गाड़ी के उन्होंने केवल अलॉय ही मॉडिफाई कराए थे, जिनका 1 लाख का चालान किया गया है। जबकि उनके क्षेत्र में और भी गाड़ियां घूम रहीं है जो ज्यादा मॅेडिफाइ हैं। पुलिस द्वारा उनके एक भी चालान आज दिन तक नहीं किए गए है। चंद्र मणि ने कहा कि सुंदरनगर भाजुयमो जिला उपाध्यक्ष होने के नाते कुछ माह पहले उन्होंने नशा व खनन माफिया का मुद्दा उठाया था। इसके बाद से ही कांग्रेसी नेताओं के दबाव व व्यक्तिगत रंजिश के चलते उनकी गाड़ी के चालान कटना शुरू हुए। अभी तक उनकी गाड़ी के तीन माह के भीतर 1 लाख 15 हजार के चालान काटे जा चुके हैं। थाना प्रभारी द्वारा जानबूझ कर समाज में उनकी छवि खराब की जा रही है, जबकि गाड़ी के सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। चंद्र मणि ने पुलिस अधीक्षक मंडी से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
वहीं इस बार में एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि गाड़ी मालिक की शिकायत के आधार उनके द्वारा एक्शन लिया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में थाना प्रभारी की गलती पाए जाने पर नियमों की तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।