डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – कुल्लू जिला के तांदी गांव में गत दिनों भीषण अग्निकांड से दो दर्जन से अधिक परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया है। अग्निकांड पीड़ित परिवारों के लिए सुंदरनगर के संयुक्त व्यापार संगठन द्वारा दानी सज्जनों के माध्यम से एकत्रित सामग्री से भरी एक गाड़ी को भेजा गया। संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर के अध्यक्ष और समाजसेवी सुरेश कौशल ने बताया कि संगठन ने दानी सज्जनों की मदद से एकत्रित राहत सामग्री जिसमें कंबल, रजाई, बर्तन, खाद्य वस्तुएं और कृषि उपकरणों सहित अन्य सामान शामिल है। इसे सुंदरनगर से तांदी गांव के लिए गाड़ी के माध्यम से भेजा गया है। एक बार फिर आपदा के समय पीड़ित परिवारों के लिए संयुक्त व्यापार संगठन की टीम ने हाथ बढ़ाए है। संगठन ने अग्निकांड पीड़ित लगभग 200 लोगों के लिए राहत सामग्री जिसमें वस्त्र, अनाज व हर तरह की चीजें भेजी गई है।