डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मिस नॉर्दन का खिताब जीतने वाली स्नेहल रावत को स्कूटी जबकि मिस्टर नॉर्दन का खिताब जीतने वाले साहित शर्मा को 30 हजार का प्राइज दिया गया है। सुंदरनगर के निशैम होटल में आयोजित समारोह में यह प्राइज मुख्यमंत्री के प्रधान नीजि सचिव एवं विशेष सचिव विवेक भाटिया द्वारा दिए गए। मिस्टर एंड मिस नॉर्दन के आयोजक फीट ऑफ फॉयर के संचालक अमित भाटिया ने बताया कि मिस्टर एंड मिस नॉर्दन का ग्रैंड फिनाले 24 नवंबर को मनाली स्थित देवलोक में संपन्न हुआ था, जिसमें मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा ने विजेताओं की घोषणा की थी। उसके बाद सभी प्रतिभागी अपने घरों की तरफ चले गए थे। मिस्टर एंड मिस नॉर्दन में जो भी टॉप 10 रहे उनके लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें विजेताओं को यह ईनाम दिए गए हैं। इसके साथ ही दोनों विजेताओं को दो एल्बम में काम करने का मौका भी मिलने जा रहा है और इसी महीने इसकी शूटिंग शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि मिस्टर एंड मिस नॉर्दन के दौरान बहुत सी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिला। जो टॉप 10 बने हैं उन्हें भी मॉडलिंग और एल्बम में काम करने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने इस पूरे इवेंट को आग्रेनाइज करने के लिए दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।
इस मौके पर आयोजक राजा सिंह मल्होत्रा, राकू वालिया, गायक एसी भारद्वाज और कुमार साहिल सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।