डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवाबदार के बच्चों को करियर गाइडेंस के बारे में जानकारी दी गई। यह जानकारी मेजर गोपाल ठाकुर (भारतीय सेना) द्वारा दी गई। स्कूल में इस उपलक्ष पर केरियर गाइडेंस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मेजन गोपाल ठाकुर और रि. सूबेदार मेजर हेम चंद ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेजर गोपाल ठाकुर ने बच्चों को बताया कि वे किस तरह से अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उसमें अपने उज्जवल भविष्य की राह भी खोज सकते हैं। उन्होंने बच्चों को सेना में भर्ती होने के सभी माध्यमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना में एक सैनिक से लेकर सैन्य अधिकारी के पद तक जाने के लिए किस प्रकार की परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। उन्होंने बच्चों के करियर संबंधी सवालों के जबाव भी दिए।