Himachal News – सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल फिर बने भाजपा प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – शिमला : सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जंवाल को एक बार फिर प्रदेश भाजपा का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। संगठन ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। जंवाल दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं और अब उन्हें पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

शीर्ष नेतृत्व से भेंट :

भाजपा प्रदेश कार्यालय दीपकमल, शिमला में विधायक राकेश जंवाल ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और संगठन मंत्री सिद्धार्थन से भेंट कर आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन परमार और पवन काजल भी मौजूद रहे।

जंवाल ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ उन्हें यह पदभार सौंपा है, वे पूरी निष्ठा और समर्पण से इसका निर्वहन करेंगे।

राजनीतिक सफर :

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले राकेश जंवाल ने लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर यह साबित किया कि जनता उनके कामकाज और सरल स्वभाव पर भरोसा करती है। वे हमेशा क्षेत्र की जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाते रहे हैं। अब बतौर मुख्य प्रवक्ता, वे न केवल प्रदेश में भाजपा सरकार और संगठन की उपलब्धियों को उजागर करेंगे, बल्कि विपक्ष के आरोपों का भी जवाब देंगे।

आभार किया व्यक्त :

जंवाल ने कहा की भाजपा एक अनुशासित संगठन है। शीर्ष नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा है, उसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूँ। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का कार्य करूंगा।

वही, प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि राकेश जंवाल का अनुभव और संवाद शैली पार्टी के लिए आने वाले समय में बेहद उपयोगी साबित होगी।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!