Mandi News – दयोड़ के पास क्षतिग्रस्त हाईवे बना प्रशासन का सिरदर्द, डीसी ने अधिकारियों सहित किया मौके का निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ -/मंडी-पंडोह (विशाल वर्मा) : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत हटौण के दयोड़ में लगातार धंस रहा हाईवे प्रशासन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। यहां लगातार धंस रही जमीन से हाईवे को बहाल रख पाना बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। इसको लेकर डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस स्थान का निरीक्षण किया और वास्तविक स्थिति जानने की कोशिश की। मीडिया से बातचीत में डीसी मंडी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग यहां भविष्य में स्थाई समाधान को लेकर योजना तो बना रहा है लेकिन मौजूदा समय में इसे अस्थाई तौर पर बहाल रखना काफी चुनौतीपूर्ण है। यहां एकतरफा यातायात को ही बहाल रखा गया है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस और विभाग की मशीनरी तैनात की गई है।

अपूर्व देवगन ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की सारी सप्लाई ट्रकों और अन्य वाहनों के माध्यम से इसी हाईवे से होकर जाती है। कुल्लू-मनाली और लाहुल स्पिति की तरफ को सामान ले जाना हो या फिर वहां से फल और सब्जियों को मंडियों की तरफ पहुंचाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसकी 24 घंटे निगरानी करनी पड़ रही है। उन्होंने बेहतरीन काम के लिए लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई भी दी। इस मौके पर एसपी मंडी साक्षी वर्मा और एएसपी सचिव हीरेमठ सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

डीसी ने निर्माणाधीन टनल का भी किया निरीक्षण :

इस दौरान डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट के तहत यहां निर्माणाधीन टनल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि टनल के संदर्भ में उनकी एनएचएआई के अधिकारियों से बात हुई है। इसका काम काफी समय पहले पूरा हो जाना था लेकिन यहां पहाड़ी काफी ज्यादा हिली है, जिस कारण कार्य अभी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और भविष्य में इसी को मद्देनजर रखते हुए निर्णय लिए जाएंगे।

यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर सख्त हुए डीसी मंडी :

जब डीसी मंडी दयोड जा रहे थे तो पंडोह डैम से आगे काफी जाम लगा हुआ था। डीसी मंडी ने देखा कि बहुत से लोग एक लाइन में न चलते हुए ओवरटेक करने की होड़ में आगे जा रहे हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में उन्होंने खुद गाड़ी से उतरकर इस बात को लेकर सख्ती दिखाई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!