Himachal News-प्रदेश में चल रहा है गैंगवॉर, सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई : जयराम ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सुक्खू सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गंभीर ही नहीं है। जिसके कारण बिलासपुर में गोलीकांड जैसी घटना सामने आई है। मंडी से जारी बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर वे सदन के भीतर और बाहर लगातार अपनी बात कह रहे हैं लेकिन सरकार उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जो घटनाएं उन राज्यों में होती थी जहां क्राइम रेट ज्यादा है, वे घटनाएं अब हिमाचल प्रदेश में भी होने लगी हैं। दिन दिहाड़े कांग्रेस के पूर्व विधायक और उनके पीएसओ पर गोलियां दाग दी जाती हैं लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस किसी को भी पकड़ नहीं पाई, जोकि चिंताजनक बात है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब बिलासपुर में इस तरीके से दिन दहाड़े रहने गोलियां चलाई गई हो। इससे पहले भी इसी तरीके की घटना हुई जिसमें पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। उस गोलीकांड में संलिप्त लोगों की भूमिका ही इस बार के गोलिकांड में भी नजर आ रही है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में गैंगवॉर चल रहा है। यदि पुलिस द्वारा समय रहते सख्त कार्रवाई की गई होती दोनों बार की गोलीबारी की घटनाएं सामने नहीं आती और प्रदेश में इस तरह की अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगती।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक और उनका पीएसओ अभी सुरक्षित है और यह राहत की बात है। इस मामले में सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे जिससे प्रदेश में अपराधिक तत्वों पर लगाम लग सके। इस मामले की गंभीरता से जांच हो और इस प्रकरण में दोषी समस्त अपराधियों पर कानून के तहत कार्रवाई हो। इस घटना के पीछे के कारण और इसके साजिश की पूरी कहानी सामने आनी चाहिए। अपराधियों पर सख्त सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे फिर कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!
22:02