
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) – जिला मंडी के पंडोह के साथ लगते चुनोणी गांव के राम किशन का शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। बता दें कि राम किशन डिफेंस सिक्योरिटी कोर 605 प्लाटून में तैनात थे और इन दिनों मध्य प्रदेश के इटारसी में तैनात थे। बताया जा रहा है कि डयूटी के दौरान अचानक राम किशन की तबीयत खराब हो गई। उनके पेट में तेज दर्द उठा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सेना के लोग आज राम किशन की पार्थिव देह लेकर दोहपर उनके पैतृक गांव चुनोणी पहुंचे। जहां परिजनों और गांव के लोगों ने राम किशन अमर रहे के नारे लगाकर अपने गांव के वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। राम किशन अपने पिछे माता-पिता, पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए हैं। राम किशन के देहांत से परिवार गमजदा है और अपने घर के होनहार को खोने से माता-पिता, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। राम किशन के अंतिम संस्कार में प्रशासन की तरफ से तहसीलदार बालीचौकी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author: Daily Himachal News
