डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के कारण लगातार हादसे पेश आ रहे हैं। इस समस्या को लेकर सुंदरनगर की क्रयाश एनजीओ ने एक पहल करते हुए पशुओं के गले पर रेडियम रिफलेक्टिव बेल्ट पहनाई जाएगी। अंधेरे में वाहन चालकों को पशुओं के गले में चमकती यह बेल्ट दूर से ही नजर आ जाएगी। क्रयाश एनजीओ के इस प्रयास से सड़कों पर घूमने वाले पशु भी किसी भी संभावित दुर्घटना से बचेंगे और वाहन सवार लोगों का भी इससे बचाव हो सकेगा। क्रयाश एनजीओ से नगर परिषद सुंदरनगर को रिफलेक्टर युक्त ऐसी 100 बेल्ट सौंपी है। इन्हें पशुओं के गले में लगाने का काम एनजीओ के स्वयंसेवी ही करेंगे।
नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले करीब 38 पशुओं को विभिन्न गौसदनों में भेजा जा चुका है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि लोग अब भी उनके लिए बेकार अवस्था में पहुंच चुके पशुओं को खुले में छोड़ देने से बाज नहीं आ रहे हैं। बेसहारा पशुओं से गौसदन भरे पड़े हैं। लेकिन इस दिशा में क्रयाश एनजीओ एक अच्छी सोच लेकर आगे आई है। इस कार्य में नगर परिषद भी क्रयाश एनजीओ का पूरा सहयोग करेगी।
एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. धर्मेश शर्मा ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए वह किसी से कोई सहयोग राशि नहीं लेते हैं। समूह के सदस्य आपस में पैसे एकत्रित कर कोई भी धर्माथ का कार्य करते हैं। एनजीओ का प्रयास है कि लोग भी अपने क्षेत्रों में ऐसी मुहीम चलाएं। इस मौके पर क्रयाश एनजीओ के अक्षीता जोशी, पल्लवी भारद्वाज, आकांक्षा शर्मा, हंसराज और भानु प्रताप सिंह चंदेल मौजूद रहे।