डेली हिमाचल न्यूज़ : ऊना – हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। प्रदेश के ऊना जिला में देर रात से हो रही बारिश से जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। ताजा मामले में हिमाचल पंजाब सीमा पर जैजो खड्ड में एक इनोवा गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई। हादसे में गाड़ी में सवार ऊना के देहलां गांव से संबंध रखने वाले एक ही परिवार के सभी 9 लोग बह गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पानी तेज बहाव में फंसे लोगों को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। हादसे में चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए है। जबकि 5 लोग अभी भी लापता है। वही, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग ऊना जिला के देहला गांव से पंजाब की ओर जा रहे थे इसी बीच सभी पानी के तेज-बहाव की चपेट में आ गए।
घटना की ओर अधिक जानकारी जुटाई जा रही है जुड़े रहें डेली हिमाचल न्यूज़ के साथ।