
डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में जफा होता जा रहा है ताजा मामले में बिलासपुर जिला के उपमंडल स्वारघाट के तहत स्वाहण-डोलरा सड़क पर रविवार देर शाम घर जा रहे गांव डोलरा निवासी दंपति सुदेश कुमारी व कमलदेव की कार ढांक से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दंपति कार में बुरी तरह फंस गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल इलाज के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचया जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार चालक पति एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है। मृतक महिला की पहचान 36 वर्षीय सुदेश कुमारी पत्नी कमलदेव निवासी गांव डोलरा डाकघर स्वाहण तहसील श्री नैना देवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
