
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर के प्रसिद्ध व्यापारी कर्म चंद सैनी के सुपुत्र धीरज सैनी का दुःखद निधन हो गया है। बीते दिनों ब्रेन स्ट्रोक आने से सैनी एम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती थे। 41 वर्षीय धीरज सैनी के निधन से सुंदरनगर के व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दे कि धीरज सैनी सुंदरनगर में अपने पिता के साथ मिठाई की दुकान चलाते थे. धीरज सैनी अपने पीछे एक वर्षीय बेटा, 2 बेटियों सहित पत्नी व माता-पिता को छोड़ गए हैं। बता दें कि बीते दिनों धीरज सैनी एम्स अस्पताल बिलासपुर किसी काम से गए थे इस दौरान उन्हें वहां पर अचानक से ब्रेन स्ट्रोक हो गया उसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती करवाया गया था।

वही, धीरज सैनी के निधन पर संयुक्त व्यापार संगठन के सभी अधिकारियों ने दुख व्यक्त किया है। संयुक्त व्यापार संगठन के अध्यक्ष सुरेश कौशल ने बताया कि धीरज सैनी एक मिलनसार और समाज से जुड़े व्यक्ति थे। छोटी सी उम्र में उनका निधन होना दुख की बात है। वें सभी व्यापारियों की तरफ से भगवान से प्रार्थना करते हैं इस दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
