मंडी : सौली खड्ड पुल से नीचे गिरी इनोवा कार, दो युवतियां और एक युवक घायल…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार नंबर पीबी 11 सीए 9494 आज सुबह 6 बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर के सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के समय कार में एक युवक और दो युवतियां सवार थी। यह लोग पंजाब के रहने वाले हैं और कुल्लू-मनाली से वापिस पंजाब की तरफ लौट रहे थे। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से सभी को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोनल हास्पिटल मंडी ले गए। यहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जबकि बाकियों को भी फ्रेक्चर हुआ है। यह तीनों पंजाब में कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इनके बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार जारी है। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

सौली खड्ड पुल बन चुका है एक्सीडेंटल स्पॉट :

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के सौली खड्ड पर बना पुल एक्सीडेंटल स्पॉट बन चुका है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि पुल की रेलिंग सही ढंग से नहीं लगाई गई है। टेम्परेरी रेलिंग लगाई गई है जिससे आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। इन्होंने प्रशासन से यहां पर हादसों को रोकने के लिए स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!