स्पिति(काजा), 27 अगस्त: जल शक्ति विभाग काज़ा के जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पानी की शुद्धता, उपलब्धता,प्रकृतिक जल स्रोतों के सरंक्षण व संवर्धन के साथ साथ पंचायतों में गठित ग्रामीण पेयजल स्वच्छता कमेटियों के कार्य संबंधित ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला में चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत शनिवार को मन्नत कला मंच कुल्लू द्वारा स्पिति विकास खंड की लोसर, हल व खुरिक पंचायतों की जनता को कार्यक्रम आयोजित कर गीत संगीत व नाटक के माध्यम से जानकारियां दी गई।
मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि आज मंच के कलाकारों में नवनीत भारद्वाज,इंदु,अशोक,संजय कुमार,खूबराम, गोपाल,मानचंद,डिम्पल, आशा शर्मा, ने जहाँ लाहौली गीतों, समूह गीत,’जागो भइया जागो आज,कुएं बौड़ियाँ सूख रही है, बिन पानी जीवन सुनसान’, आदि गीत से खूब मनोरंजन किया वहीं कार्यक्रम में “जल है तो कल है”,नामक नाटक के माध्यम से लोगों को ग्रामीण पेयजल स्वच्छता कमेटीयों के कार्य,कमेटी द्वारा पानी के उचित प्रबंधन,जल जनित रोगों,पानी की शुद्धता, प्रकृतिक जल स्रोतों के सरंक्षण व संवर्धन बारे विस्तृत जानकारियां दी। आज हुए कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग से वर्क इंस्पेक्टर दोरजे ज्ञाबो, लोसर पंचायत की प्रधान रिनछेन डोलमा,महिला मंडल लोसर प्रधान पूनम,हल पंचायत की उपप्रधान तंजिन सलडोन,खुरिक पंचायत की प्रधान देछेन आंगमो के साथ साथ महिला मंडल,युवक मंडल सहित अन्य ग्रामीण भी शामिल रहे।