
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी कंगना रनौत ने जिला मंडी के करसोग क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने दौरे के दौरान देवता मूल मांहूनाग मंदिर में मत्था टेका। इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसे लोगों का एक घमंडिया गठबंधन खड़ा हुआ है जो सिर्फ उनको गालियां निकालने और कोसने का काम कर रहा है। ये वो लोग हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े घोटाले किए हैं। ये लोग 2-जी से लेकर कोयला और चारा खा गए। जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते। जबकि दूसरी तरफ निश्चय ही एक ऐसा नेता हमारे पास है जिनका नाम ही नरेंद्र है जो भगवान विष्णु के अंश हैं जो हम सबका पालन करते हैं। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश की कमान संभाली है सभी वर्गों का कल्याण हो रहा है। आज उन्होंने एक बेटी को यहां से आपके बीच भेजा है। मेरे लिए आपका एक-एक वोट मोदी जी को आपका आशीर्वाद होगा।

Author: Daily Himachal News
About The Author
