डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – नाचन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व सीपीएस टेक चंद डोगरा के दुःखद निधन होने के उपरांत बुधवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके घर छात्तर गांव पहुंच परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा की प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकसंतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने को शक्ति प्रदान करें। वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र का टेक चंद डोगरा ने चार बार नेतृत्व किया और वह कांग्रेस सरकार में सीपीएस भी रहे। नाचन क्षेत्र के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह एक गद्दाबर नेता थे।
बता दे की टेक चंद डोगरा का बीते शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार करने के बाद घर छात्तर गांव पहुंचाते ही निधन हो गया। टेक चंद डोगरा 77 वर्ष के थे। टेक चंद डोगरा चार बार विधायक रहे और एक बार सीपीसीएस भी बने। डोगरा मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन और एससीएसटी विकास निगम के चेयरमैन भी रहे हैं। डोगरा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह के कट्टर समर्थक थे और उन्हें मंडी जिला में वीरभद्र सिंह का हनुमान कहा जाता था। डोगरा सुंदरनगर जिला में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रहे। और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे।