
…..
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

…..
जोनल हास्पिटल मंडी में पहली बार घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई है। यह सर्जरी ऑर्थोपैडिक सर्जन डा. वीरेंद्र नेगी ने की है। इससे पहले जोनल हास्पिटल मंडी में कभी भी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी नहीं हुई है। मंडी जिला में या तो मेडिकल कालेज नेरचौक में यह सुविधा उपलब्ध थी या फिर नीजि अस्पतालों में। जोनल हास्पिटल मंडी के एमएस डा. डी.एस. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 27 सितंबर को जोनल हास्पिटल मंडी के ऑर्थोपैडिक सर्जन डा. वीरेंद्र नेगी ने दो मरीजों की सफल घुटने की रिप्लेसमेंट की सर्जरी की है। इसमें सरकाघाट निवासी 62 वर्षीय शकुंतला देवी और बल्ह निवासी 50 वर्षीय बिहारी लाल शामिल हैं। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। दोनों की सर्जरी सरकारी योजना हिमकेयर के तहत की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घुटनों की रिप्लेसमेंट से संबंधी उपचार के लिए जोनल हास्पिटल मंडी आ सकते हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत इसका लाभ दिया जाएगा। बता दें कि कुछ समय पहले ही हास्पिटल में डा. वीरेंद्र नेगी ने पहली बार स्पाईन की सर्जरी भी की थी और हिप रिप्लेसमेंट भी अब यहां पर की जा रही है। जोनल हास्पिटल मंडी में डा. वीरेंद्र नेगी के अलावा डा. वरूण और डा. विपिन भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवा चुकी सरकाघाट निवासी 62 वर्षीय शकुंतला ने इस बात को लेकर खुशी जताई कि उन्हें जोनल हास्पिटल मंडी में यह उपचार मिल पाया है। उन्होंने इस सुविधा को भविष्य में इसी तरह से जारी रखने की अपील की है ताकि अन्य लोगों को भी उपचार के लिए ईधर-उधर न भागना पड़े।

Author: Daily Himachal News
About The Author
