……
डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर
……
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में महज एक कद्दू के मालिकाना हक को लेकर 2 महिलाएं आपस में भीड़ गईं। बात यहीं खत्म नहीं हुई एक महिला के परिवार के लोग भी इस मारपीट में शामिल हो गए। एक कद्दू के लिए मारपीट का यह वाक्या पुलिस चौकी ग्वालथाई के तहत आने वाले एक गांव में सामने आया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह अपनी जमीन में लगी सब्जी (कद्दू) को तोड़ कर ले जा रही थी कि उसी वक्त एक महिला आई व उसने इस कद्दू पर अपना मालिकाना हक जताते हुए उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसे बालों से पकड़ लिया व मारपीट शुरू कर दी। उसी समय उस महिला का पति व दोनों बेटे भी मौके पर पहुंच गए तथा गांली-गलौच करते हुए इन सभी ने हाथ मुक्कों से उसे पीटा जिससे उसकी सिर व गर्दन मे चोटें आई हैं।
एसपी बिलासपुर गुकुल कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 2,112